INX Media Case: P Chidambaram को बड़ी राहत, Supreme Court ने दी सशर्त जमानत | वनइंडिया हिंदी

2019-12-04 143

In INX Media Case, Former Finance Minister P. Chidambaram has got a big relief. The Supreme Court granted the conditional bail to the Congress leader. The Supreme Court granted bail to P. Chidambaram in the Enforcement Directorate case. P. Chidambaram has told the court that he has been cooperating earlier in the investigation and he will be available for any kind of inquiry even further.

आईएनएक्स मीडिया केस में जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की सशर्त जमानत मंजूर कर ली। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के मामले में पी. चिदंबरम को जमानत दी है। पी. चिदंबरम ने कोर्ट से कहा है कि वे जांच में पहले भी सहयोग करते रहे हैं और आगे भी वे किसी तरीके की पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे।

#INXMediaCase #PChidambaram #SupremeCourt